इस्राइल ने भारत की मित्रता और इसके समर्थन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है। इस्राइल ने भारत के साथ क्षेत्रीय-सुरक्षा के खतरों पर चर्चा की। इस चर्चा में पश्चिम-एशिया के साथ भारत को जोड़ने वाली क्षेत्रीय परियोजनाएं और नौ-परिवहन की सुरक्षा शामिल है। इस्राइल के विदेश मंत्री इस्राइल काट्ज ने सोशल मीडिया की एक पोस्ट में कहा कि उनकी भारत के विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर के साथ सकारात्मक बातचीत हुई। इस्राइल के विदेश मंत्री काट्ज ने कहा कि उन्होंने भारत की मित्रता और इस्राइल को समर्थन देने के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
सोशल मीडिया की एक पोस्ट में डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि उन्होंने इस मामले में श्री काट्ज के साथ भारत के विचारों, मूल्यांकन और हितों की चर्चा की। श्री जयशंकर ने इस वार्ता को फलदायी बताया। उन्होंने कहा कि वे एक-दूसरे के सम्पर्क में रहेंगे।
