सीबीआई ने मणिपुर में हुए जातीय संघर्ष मामले में 5 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

सीबीआई ने मणिपुर में हुए जातीय संघर्ष मामले में 5 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

Date : 17-Jan-2024

 नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर में हुए जातीय संघर्ष के दौरान एमपीटीसी शस्त्रागार से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद लूट मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुवाहाटी की अदालत के समक्ष 5 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

पुलिस स्टेशन हिंगांग, इंफाल पूर्व, मणिपुर में पिछले साल 4 मई को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बाद में राज्य सरकार ने इसे सीबीआई को सौंप दिया। इसके बाद सीबीआई ने 9 जून को दोबारा मामला दर्ज किया। इसमें सीबीआई ने आराेप लगाया था कि मणिपुर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (एमपीटीसी), पांगेई, इंफाल से हथियारों और गोला-बारूद की लूट हुई। इस दौरान एक भीड़ ने एमपीटीसी पांगेई परिसर में धावा बोल दिया था।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement