रायपुर/दंतेवाड़ा, 16 जनवरी । बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार शाम को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी नक्सली ढेर कर दिया गया। मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने की है।
दंतेवाड़ा पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में जवानों ने एरिया कमांडर रतन को ढेर किया है। एरिया कमांडर रतन पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। एरिया कमांडर रतन कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने का मास्टर माइंड था।
