नई दिल्ली, 05 जनवरी । लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में रिपब्लिक ऑफ बुल्गारिया की नेशनल असेंबली के प्रेसीडेंट, रॉसेन ज़ेल्याज़कोव के नेतृत्व में भारत के दौरे पर आए संसदीय शिष्टमंडल के साथ बैठक की।
भारत और बुल्गारिया के बीच वर्षों पुराने और सुदृढ़ मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख करते हुए बिरला ने कहा कि दोनों देश लोकतंत्र, रूल ऑफ लॉ, जन केंद्रित शासन व्यवस्था और पारदर्शिता के साझे मूल्यों में विश्वास करते हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उल्लेख किया कि दिसंबर 2024 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं। दोनों देशों के घनिष्ठ संसदीय संबंधों पर चर्चा के दौरान बुल्गारिया की नेशनल असेंबली में “फ्रेंडशिप ग्रुप फॉर इंडिया” के गठन पर बिरला ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह समूह दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करने में सक्रिय योगदान देगा। बिरला ने शिष्टमंडल को सूचित किया कि भारत की संसद में भी “फ्रेंडशिप ग्रुप” का गठन किया गया है।
भारत और बुल्गारिया के बीच वैश्विक मंचों पर सहयोग की लंबी परंपरा का जिक्र करते हुए बिरला ने सुझाव दिया कि बुल्गारिया भारत की ओर से शुरू की गई अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन जैसी अंतरराष्ट्रीय पहलों में शामिल होने पर भी विचार करे।
इस अवसर पर बुल्गारिया की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष रोसेन ज़ेल्याज़कोव ने बिरला को धन्यवाद दिया और वैश्विक मामलों में भारत की अग्रणी भूमिका की सराहना की। उन्होंने जी20 में भारत के नेतृत्व और देश की बढ़ती आर्थिक वृद्धि की भी सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में भारत और बुल्गारिया के द्विपक्षीय संबंध अधिक सुदृढ़ और समृद्ध बनेंगे।
