शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया लश्कर का आतंकवादी, कई मामलों में था शामिल | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया लश्कर का आतंकवादी, कई मामलों में था शामिल

Date : 05-Jan-2024

 शोपियां, 05 जनवरी। शोपियां जिले में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को मार गिराया है। वह सेना के एक जवान समेत कई आतंकी घटनाओं में शामिल था।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शोपियां के गांव छोटीगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस, सेना (34आरआर) और सीआरपीएफ (178बीएन) ने शुक्रवार सुबह घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान छिपे हुए आतंकवादी ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका सुरक्षाबलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

मुठभेड़ के कुछ ही घंटों में एक आतंकवादी मारा गया और उसका शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया। आतंकवादी की पहचान चेक चोलन निवासी बिलाल अहमद भट के रूप में की गई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध है। पुलिस के अनुसार मारा गया आतंकवादी कई आतंकी घटनाओं में शामिल था। वह सुदसन कुलगाम निवासी सेना के जवान उमर फैयाज की हत्या में भी शामिल था। उसने हरमैन में गैर-स्थानीय मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका था, जिसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

पुलिस के अनुसार वह शोपियां निवासी कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट और एक अन्य कश्मीरी पंडित प्रीतिम्बर नाथ को घायल करने में भी शामिल था। वह छोटीगाम निवासी बाल कृष्ण उर्फ सोनू पर हमले में भी शामिल था। उसने 12 स्थानीय युवाओं को आतंकवादियों के रैंक में शामिल किया था। मुठभेड़ स्थल से 01 एके सीरीज राइफल, 03 मैगजीन सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement