पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोताही पर दो डीएसपी समेत छह निलंबित | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोताही पर दो डीएसपी समेत छह निलंबित

Date : 26-Nov-2023

 चंडीगढ़, 26 नवंबर । पंजाब में हुई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में कोताही पर राज्य सरकार ने एक एसपी को निलंबित करने के बाद अब दो डीएसपी समेत छह अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोताही पिछले साल जनवरी में सामने आई थी।

पंजाब में विधानसभा के चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पांच जनवरी, 2022 को बठिंडा पहुंचे थे। यहां से सड़क मार्ग के जरिए प्रधानमंत्री फिरोजपुर जा रहे थे। रास्ते में किसानों ने जाम लगा दिया। इसके बाद फिरोजपुर में प्यारेआला फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री का काफिला बीस मिनट तक रुका रहा। यह फ्लाई ओवर भारत-पाकिस्तान हुसैनीवाला बार्डर से कुछ दूरी पर है।

बीस मिनट बाद प्रधानमंत्री को वापस लौटना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम की जांच रिपोर्ट आने के बाद पंजाब सरकार ने एसपी गुरबिंदर सिंह को निलंबित करने के बाद डीएसपी प्रसोन सिंह, डीएसपी जगदीश कुमार, इंस्पैक्टर बलविंदर सिंह, जतिंदर सिंह, एसआई जसवंत सिंह तथा एएसआई रमेश कुमार को भी निलंबित कर दिया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement