बागडोगरा, 26 जनवरी । विधानसभा चुनाव 2026 को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर बंगाल में अपनी राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं। उत्तर बंगाल को पार्टी का मजबूत गढ़ बताते हुए भाजपा के सहायक ऑब्जर्वर एवं सांसद बिप्लब देब सोमवार को एक बार फिर बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे।
बागडोगरा पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिप्लब देब ने सखेर बाजार की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “विनाश काले विपरीत बुद्धि काम करती है। गुस्से में गरीब लोगों का नुकसान किया गया। डेकोरेटर की कुर्सी और टेबल तक तोड़ दी गई।”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास किसी को नौकरी देने की क्षमता नहीं है, लेकिन लोगों की रोजी-रोटी छीनने की ताकत जरूर है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि यदि दादागिरी दिखानी है तो मेरे सामने आकर दिखाएं।
बिप्लब देब ने इस मौके पर यह भी बताया कि भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन जल्द ही पश्चिम बंगाल के दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान कई अहम बैठकें प्रस्तावित हैं और वे बर्धमान भी जाएंगे। नए केंद्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बिप्लब देब सोमवार को कर्सियांग में सभा करेंगे, जबकि मंगलवार को अलीपुरद्वार में जनसभा को संबोधित करने के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
