चेन्नई, 26 जनवरी। देश के अन्य राज्यों की तरह तमिलनाडु में भी 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को पूरे उत्साह और राष्ट्रीय गौरव के साथ मनाया गया। तमिलनाडु सरकार की ओर से चेन्नई के मरीना बीच स्थित उझैपलार (श्रमिक) प्रतिमा के पास भव्य गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया, जहां राज्यपाल आर.एन. रवि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इस समारोह में राज्य के विधानसभा अध्यक्ष, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीश, विदेशी राजनयिकों सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं। समारोह स्थल पर देशभक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला।
समारोह से पहले सुबह 7.55 बजे मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पुलिस की मोटरसाइकिल टुकड़ी के सुरक्षा घेरे में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद जनता और पंडाल में बैठे दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। परेड निरीक्षण मंच के पास पहुंचने पर मुख्य सचिव मुरुगानंदम ने उनका स्वागत किया।
सुबह 7.58 बजे राज्यपाल आर.एन. रवि अपनी पत्नी लक्ष्मी रवि के साथ पहुंचे। उन्हें वायुसेना की मोटरसाइकिल टुकड़ी के साथ लाया गया। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने राज्यपाल का हरित टोकरी भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सेना, नौसेना, वायुसेना, तटरक्षक बल और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का राज्यपाल से औपचारिक परिचय कराया।
सुबह करीब 8 बजे राज्यपाल आर.एन. रवि ने ध्वजस्तंभ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने ऊपर से फूलों की वर्षा की और पूरे परिसर में राष्ट्रगान की गूंज सुनाई दी। यह पांचवीं बार था जब राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया।
इसके बाद सेना, नौसेना, संयुक्त बैंड दल और वायुसेना की टुकड़ी ने परेड करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। परेड में नौसेना के वाहन पर युद्धपोत का लघु मॉडल, वायुसेना के वाहन पर विमान का मॉडल और तटरक्षक बल के वाहनों पर नौकाओं के मॉडल प्रदर्शित किए गए।
सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आरपीएफ, तमिलनाडु विशेष पुलिस बल, आपदा राहत बल, तटीय सुरक्षा दल तथा पुरुष और महिला होम गार्ड सहित कुल 30 टुकड़ियों ने परेड में भाग लिया।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मंच पर पहुंचकर वीरता और उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक एवं पुरस्कार प्रदान किए। इनमें अन्ना वीरता पदक, कोट्टई अमीर धार्मिक सौहार्द पदक, सी. नारायणस्वामी नायडू धान उत्पादन क्षमता पुरस्कार, गांधीजी पुलिस पदक और सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने की ट्रॉफी शामिल रहीं। पुरस्कार विजेताओं ने मुख्यमंत्री के साथ समूह फोटो भी खिंचवाया।
समारोह के अंतिम चरण में विभिन्न सरकारी विभागों की सुसज्जित झांकियों की भव्य परेड निकाली गई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की मंगल संगीत झांकी सहित कई झांकियों में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया।
इससे पहले स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। गणतंत्र दिवस का यह समारोह एकता, लोकतंत्र और तमिलनाडु की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक बनकर सामने आया।
