दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार, हटाई गई ग्रैप-4 के तहत लगी पाबंदी | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार, हटाई गई ग्रैप-4 के तहत लगी पाबंदी

Date : 18-Nov-2023

 नई दिल्ली, 18 नवंबर । दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में हुए सुधार को देखते हुए शनिवार को ग्रैप-4 के तहत लगाई गई पाबंदियां हटा दी गईं। यह जानकारी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्र वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दी।



इस पाबंदी के हटने के बाद अब दिल्ली-एनसीआर में सार्वजनिक निर्माण से संबंधित निर्माण कार्य किए जा सकेंगे। ट्रकों और वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों को प्रवेश मिल सकेगा। हालांकि ग्रैप-1 से ग्रैप-3 के तहत सारी पाबंदियां लागू रहेंगी।



उल्लेखनीय है कि दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद पांच नवंबर को ग्रैप-4 लागू किया गया था। बीते तीन दिनों में प्रदूषण के स्तर में हुए सुधार को देखते हुए ग्रैप-4 के तहत लगे प्रतिबंध हटा दिए गए हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement