मप्र विस चुनावः दोपहर एक बजे तक 45.40 प्रतिशत मतदान | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

मप्र विस चुनावः दोपहर एक बजे तक 45.40 प्रतिशत मतदान

Date : 17-Nov-2023

 भोपाल, 17 नवंबर । मध्य प्रदेश में विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए शुक्रवार सुबह 07 बजे से छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक प्रदेश में 45.40 फीसदी मतदान हो चुका है।

निर्वाचन कार्यालय के अनुसार दोपहर एक बजे तक आगरमालवा जिले में 52.73, अलीराजपुर में 39.65, अनूपपुर जिले में 45.45, अशोकनगर में 48.97, बालाघाट में 54.47, बड़वानी में 43.28, बैतूल में 46.60, भिंड में 40.86, भोपाल में 32.83, बुरहानपुर में 44.61, छतरपुर में 43.61, छिंदवाड़ा में 48.80, दमोह में 49.68, दतिया में 44.90, देवास में 50.53, धार में 45.03, डिंडौरी में 52.05, गुना में 46.95, ग्वालियर में 36.33, हरदा में 44.86, इंदौर में 37.42, जबलपुर में 40.25, झाबुआ में 48.27, कटनी में 44.85 फीसदी मतदान हुआ है।

इसी तरह खंडवा में 42.66, खरगोन में 49.03, मंडला में 44.86, मंदसौर में 49.03, मुरैना में 43.41, नर्मदापुरम में 48.80, नरसिंहपुर में 48.00, नीमच में 53.51, निवाड़ी में 48.26, पन्ना में 43.44, रायसेन में 49.91, राजगढ़ में 51.24, रतलाम में 52.51, रीवा में 43.01, सागर में 44.87, सतना में 43.14, सीहोर में 53.00, सिवनी में 52.03, शहडोल में 45.61, शाजापुर में 54.24, श्योपुर में 51.72, शिवपुरी में 47.77, सीधी में 41.57, सिंगरौली में 47.32, टीकमगढ़ में 35.15, उज्जैन में 46.40, उमरिया में 49.06 और विदिशा में 47.90 फीसदी मतदान हो चुका है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement