नागर विमानन महानिदेशालय ने कहा है कि जनवरी से अक्टूबर 2023 के दौरान घरेलू एयरलाइनों के यात्रियों की संख्या 1254.98 लाख थी।
पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह संख्या 988.31 लाख थी।
महानिदेशालय के मुताबिक इस तरह से घरेलू एयरलाइनों में औसतन 26.98 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि और 10.78 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर्ज की गई है।
