अमित शाह ने दी विराट कोहली को बधाई | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

अमित शाह ने दी विराट कोहली को बधाई

Date : 15-Nov-2023

 नई दिल्ली, 15 नवंबर । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने क्रिकेटर विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में 50वां शतक पूरा करने के लिए बधाई दी है।



शाह ने बुधवार को एक्स पर लिखा कि विराट ने वनडे क्रिकेट में अपना 50वां शतक बनाकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। विराट ने उत्कृष्ट खेल भावना, समर्पण और निरंतरता के दम पर यह इतिहास रचा है। इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई।



शाह ने विराट को बधाई देते हुए लिखा कि आप खेल को एक नए स्तर पर ले जाएं। देश को आप पर गर्व है।



उल्लेखनीय है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज भारत-न्यूजीलैंड वनडे विश्व कप सेमीफाइनल मैच के दौरान विराट कोहली ने एक दिवसीय क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक पूरा कर एक इतिहास रचा है। विराट ने सर्वाधिक शतकों के मामले में महान बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। एक दशक पहले संन्यास लेने वाले तेंदुलकर ने 50 ओवर के प्रारूप में 49 शतक और टेस्ट में 51 शतक बनाए थे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement