चुनाव का माहोल दिन पर दिन गर्माता जा रहा है .जहां भाजपा ने धन समर्थन मूल्य 3100रुपए प्रति क्विंटल की घोषणा की तो कांग्रेस ने 3200 रुपए की।जहां बीजेपी 12000/- प्रतिवर्ष मातृत वंदना के तहत महिलाओं प्रदान करने की घोषणा अपने घोषणा पत्र में की थी तो वही आज दिवाली के पर्व पर छत्तीसगढ़ के लोगो को उपहार के तौर पर भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के तहत 15000 /- प्रति वर्ष देने की घोषणा कर नहले पर दहले का खेल खेला है। शायद ये बोली लगाने वाला खेल दूसरे चरण के चुनाव तक होता रहे । राजनीतिक दल और जनता को ये सोचना होगा कि हमने खुद को , तंत्र को , जनतंत्र को , लोकतंत्र को और चुनाव तंत्र के साथ देश के नागरिकों को कहा ला कर खड़ा कर दिये है ।सामान्य नागरिक को अपना जीवन यापन करने के लिए अच्छा भोजन , अच्छी शिक्षा , अच्छा नौकरी , अच्छी बिजली सुविधा , अच्छी सड़के आदि की आवश्यक्ता होती है . राजनीतिक पार्टियो को इस विषय पर शायद विचार करना ज़रूरी नहीं समझ रहे है और सामान्य नागरिक को लुभाने के लिए बोली लगा रहे है।
