गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों में महाराष्ट्र 200 पदक हासिल करने वाली पहली टीम बनी | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों में महाराष्ट्र 200 पदक हासिल करने वाली पहली टीम बनी

Date : 08-Nov-2023

 गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों में महाराष्ट्र का दबदबा जारी है। उसने आज इन खेलों में 200वां पदक हासिल किया। महाराष्‍ट्र ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम है। मानसी मोहिते ने ट्रायथलॉन मिक्‍स्‍ड रिले में टीम के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया। महाराष्‍ट्र ने अब तक 70 स्‍वर्ण सहित 203 पदक जीत लिए हैं और वो पदक तालिका में शीर्ष पर कायम है। सर्विसेज स्‍पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 55 स्‍वर्ण सहित कुल एक सौ बारह पदक के साथ दूसरे स्‍थान पर है। हरियाणा पचास स्‍वर्ण सहित एक सौ पैंतालीस पदक के साथ तीसरे नम्‍बर पर है।


निशानेबाजी में पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष ने दस मीटर एयर राइफल में स्‍वर्ण जीता। हरियाणा की नैन्‍सी मनधोत्रा ने रजत और पश्चिम बंगाल की स्‍वाति चौधरी ने कांस्‍य पदक अपने नाम किया। ट्रेडिशनल योगासन में गुजरात की पूजा ने स्‍वर्ण पर कब्‍जा जमाया। स्‍लेलॉम स्‍पर्धा में मध्‍य प्रदेश ने सभी चार स्‍वर्ण पदकों पर कब्‍जा किया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement