मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में आज भी विधानसभा चुनाव के लिए तूफानी चुनाव प्रचार का दौर जारी रहेगा। सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने उम्मीदवारों के पक्ष में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार दूसरे दिन मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई केंद्रीय मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और सांसद मनोज तिवारी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी उज्जैन और देवास जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगी और इंदौर में रोड शो में हिस्सा लेंगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी भी कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। उधर, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सीधी में प्रचार करेंगे।
राजस्थान में भाजपा की ओर से आज से राज्यव्यापी महाजनसंपर्क अभियान की शुरूआत की जाएगी। इस दौरान प्रदेशभर में आगामी तीन दिनों तक भाजपा के विभिन्न प्रदेश पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता राज्य की अलग-अलग विधानसभाओं का दौरा करेंगे। दूसरी ओर, कांग्रेस ने गारंटी यात्रा शुरू की है।
