पाकिस्तानी अखबारों सेः पीटीआई कार्यकर्ताओं की धर-पकड़ और तुर्किये चुनाव की खबरों को महत्व | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

पाकिस्तानी अखबारों सेः पीटीआई कार्यकर्ताओं की धर-पकड़ और तुर्किये चुनाव की खबरों को महत्व

Date : 15-May-2023

 नई दिल्ली, 15 मई । पाकिस्तान से सोमवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों की सुर्खियों में पीडीएम की आज सुप्रीम कोर्ट के सामने धरने की कॉल छाई हुई है। हालांकि सरकार ने वहां पर धरना देने से मना किया है, लेकिन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) अध्यक्ष मौलाना फजलुर्रहमान का कहना है कि धरने में हिस्सा लेने के लिए देशभर से जत्थे इस्लामाबाद पहुंच रहे हैं, उनको मना नहीं कर सकते हैं।



अखबारों ने लिखा है कि गृह मंत्री राना सनाउल्ला का कहना है कि धरने के स्थान का फैसला आज किया जाएगा। केंद्रीय मंत्रियों का कहना है कि डी चौक पर विरोध प्रदर्शन करने का प्रस्ताव दिया गया है और मौलाना फजलुर्रहमान ने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन का भरोसा दिलाया है। सूचना प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब का कहना है कि रेड जोन में धरने को कंट्रोल करना मुश्किल होगा।



इसके साथ ही अखबारों ने पीटीआई की बैठक की खबर देते हुए बताया है कि इसमें इमरान खान के अपहरण की निंदा की गई है। नैब और रेंजर्स के खिलाफ मुकदमा करने का भी फैसला लिया गया है। कुछ अखबारों ने राष्ट्रपति आरिफ अलवी के जरिए इस्लामाबाद पुलिस में महिला कर्मचारियों के साथ की गई बदसलूकी की जांच का आदेश दिए जाने की खबरें दी हैं।



इसके अलावा अखबारों ने इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में जीएचक्यू और कोर कमांडर के घर पर हमला करने वालों की धर-पकड़ की खबरें भी छापी हैं। इन हमलों में शामिल लोगों की पहचान कर पंजाब भर से 3500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अखबारों ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि पार्लियामेंट ही सर्वोच्च है, सबको इसके सामने झुकाना पड़ेगा।



सरहद उस पार के अखबारों ने अंतरराष्ट्रीय खबरों में तुर्किये में राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति तैयब एर्दोगान और उनके प्रतिद्वंदी में से किसी को भी बहुमत नहीं मिलने को विशेष महत्व के साथ प्रकाशित किया है। अखबारों ने ब्रिटेन में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान होने वाली हिंसा में बीजेपी का हाथ होने की खबरें देते हुए बताया है कि व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लेस्टर में लोगों को उकसाया गया था। अखबार मेल ऑन संडे ने यह दावा किया है।



अर्थ जगत की खबरों में आईएमएफ के उस स्पष्टीकरण को जगह मिली है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान से 8 अरब डॉलर की विदेशी फाइनेंसिंग की मांग नहीं की गई है। इसके साथ ही अखबारों ने पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में 7 से 10 रुपये की कमी करने के प्रस्ताव की खबरें भी दी हैं। नई दरें कल से लागू होने की संभावना जताई गई है। आटे की कीमत ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर पहुंचने की खबरें देते हुए बताया गया है कि एक हफ्ते के दौरान 20 किलो आटे का थैला 240 रुपये महंगा हो गया है।



भारत की खबरों में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के जरिए कर्नाटक में पार्टी की जीत पर जनता का धन्यवाद किए जाने की खबर को जगह मिली है। इसके साथ ही मणिपुर में हमलावरों के जरिए असम राइफल्स की गश्ती टीम पर हमला किए जाने की खबरें देते हुए बताया है कि इसमें दो कर्मी घायल हुए हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।



रोजनामा नवाएवक्त ने जम्मू-कश्मीर में जी-20 सम्मेलन से पहले सुरक्षा एजेंसियों के जरिए जगह-जगह तलाशी अभियान जारी रखने की खबरें दी हैं। कश्मीर घाटी में हर शहर कस्बे में घरों पर की जा रही छापेमारी से लोगों को परेशानी भी हो रही है। हुर्रियत कान्फ्रेंस की तरफ से जगह-जगह पोस्टर भी लगाए हैं, जिसमें 22 मई को हड़ताल का ऐलान किया गया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement