ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के नामचीन सदस्य दुष्कर्म के अनेक मामलों में दोषी | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के नामचीन सदस्य दुष्कर्म के अनेक मामलों में दोषी

Date : 25-Apr-2023

 मेलबर्न, 24 अप्रैल (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के नामचीन सदस्य बालेश धनखड़ को सिडनी में पांच कोरियाई महिलाओं को नशीला पदार्थ देकर उनसे दुष्कर्म का दोषी पाया गया है। सोमवार को एक खबर में यह दावा किया गया। धनखड़ को शहर के पिछले कुछ साल के इतिहास में सबसे कुत्सित बलात्कारियों में से एक करार दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार सिडनी के ड्राउनिंग सेंटर में जिला अदालत की ज्यूरी ने सोमवार को पाया कि राजनीतिक रूप से प्रभावशाली व्यक्ति ने पांच कोरियाई महिलाओं को झूठे जाल में फंसाया, उन्हें नशीला पदार्थ दिया। यह दावा भी किया गया कि वह ऑस्ट्रेलिया में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी का पूर्व प्रमुख था।

इसमें कहा गया कि धनखड़ ने अलॉर्म घड़ी के पीछे छिपाए एक कैमरे और अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर अपने यौन कदाचार की घटना रिकॉर्ड की।

जब ज्यूरी ने सोमवार को धनखड़ को उसके खिलाफ सभी 39 आरोपों में दोषी ठहराया तो वह रोने लगा।

डेटा विशेषज्ञ धनखड़ ने जमानत पर रहने देने की गुहार लगाई लेकिन न्यायाधीश माइकल किंग ने इससे इनकार किया और आरोपित को गिरफ्तार कर ले जाया गया। खबर के अनुसार धनखड़ (43) को मई में एक बार फिर अदालत में लाया जाएगा और साल के अंत तक उसे सजा सुनाई जाएगी। धनखड़ की पत्नी अदालत में रोते हुए उसका समर्थन करती दिखी।

 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement