ईरान और IAEA नए परमाणु निगरानी समझौते के करीब: विदेश मंत्री अराघची | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

ईरान और IAEA नए परमाणु निगरानी समझौते के करीब: विदेश मंत्री अराघची

Date : 07-Sep-2025

ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने कहा है कि ईरान और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) एक नए सहयोग ढाँचे को अंतिम रूप देने के बेहद करीब हैं। उन्होंने यह बयान तेहरान में आयोजित एक सम्मेलन के दौरान दिया।

ईरानी सरकारी समाचार एजेंसी IRNA के अनुसार, यह टिप्पणी ईरान और IAEA के बीच वियना में शुक्रवार को शुरू हुई नई वार्ता के बाद सामने आई है।

अराघची ने अमेरिका के साथ संभावित परमाणु वार्ता पर भी चर्चा की और बताया कि दोनों देशों के बीच मध्यस्थों के ज़रिए संदेशों का आदान-प्रदान जारी है।

गौरतलब है कि ईरान और अमेरिका के बीच 15 जून को ओमान में छठे दौर की अप्रत्यक्ष वार्ता प्रस्तावित थी, जिसे 13 जून को इज़रायल द्वारा ईरानी परमाणु और सैन्य ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों के बाद रद्द कर दिया गया।

इसके जवाब में, अमेरिका ने 22 जून को तीन ईरानी परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला किया।

इन घटनाओं के मद्देनज़र, ईरानी संसद ने IAEA के साथ सहयोग को निलंबित करने के पक्ष में मतदान किया। इस कानून के अनुसार, IAEA निरीक्षकों को ईरानी परमाणु स्थलों तक पहुंच तभी मिलेगी जब सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद यह पुष्टि करे कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के हित में है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement