जापान की यात्रा पर गये विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने आज टोकियो में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय शिन्जो आबे की पत्नी अकी आबे से मुलाकात की। डॉक्टर जयशंकर ने भारत-जापान संबंधों के विकास में श्री आबे के बहुमूल्य योगदान को याद किया। उन्होंने दिवंगत प्रधानमंत्री शिन्जो आबे की माता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी पत्र भी श्रीमती अकी आबे को सौंपा।
