गाजा के सबसे बड़े अस्पताल पर हमास आतंकियों के होने की आशंका पर किया हमला | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

गाजा के सबसे बड़े अस्पताल पर हमास आतंकियों के होने की आशंका पर किया हमला

Date : 16-Feb-2024

 यरुशलम, 15 फरवरी । इजराइल ने हमास आतंकियों की तलाश में गुरुवार को गाजा के सबसे बड़े नासिर अस्पताल पर छापेमारी की है। इजराइली बल ने दावा किया कि खान यूनिस के इस अस्पताल में हमास आतंकी शरण लेने की पुख्ता सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। यहां बंधकों और उनके शव को छिपाने की भी आशंका है।



इंटरनेट पर पोस्ट एक वीडियो में वहां गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही है, घुप अंधेरे में वहां धूल और धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया। खान यूनिस शहर में नासिर अस्पताल हफ्तों से चल रही लड़ाई के कारण काफी हद तक कट गया है। इजराइल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हमारी ने नासिर अस्पताल पर की गई छापेमारी को लेकर बताया कि यह पुख्ता सूचनाओं के आधार पर सटीक और सीमित था। इजराइल ने हमास पर अपने लड़ाकों को बचाने के लिए अस्पतालों और अन्य नागरिक संरचनाओं का उपयोग करने का आरोप लगाया है।



वहीं, हमास के प्रवक्ता ने इजराइल के दावे को झूठ बताया और कहा, इजराइल ने अस्पताल में शरण लिए हुए मेडिकल स्टाफ के परिवार के लगभग 2,000 लोगों को जबरदस्ती बाहर कर दिया। इनमें से कुछ को मध्य गाजा के दीर अल-बलाह में जाने को मजबूर कर दिया गया। शरण लिए हजारों विस्थापित फलस्तीनियों ने बुधवार को तब पलायन करना शुरू कर दिया जब इजराइल ने कहा कि उसने उनके भागने के लिए एक गलियारा खोल दिया है।



गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सात अक्टूबर से जारी गाजा में इजराइली हमले में 28,663 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से अधिकतर नागरिक हैं। संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने कहा कि इजराइल ने नासिर अस्पताल को घेर लिया और हजारों लोगों को विस्थापित होने को मजबूर किया। ज्ञात रहे कि रफाह के अपार्टमेंटों के पास भीषण गोलाबारी से बचने के लिए बहुत से लोग अस्पतालों में शरण लिए हुए हैं।



अस्पताल के सर्जन डॉ खालिद अलसेर ने बताया कि अस्पताल में आग लगने से एक मरीज की मौत हो गई और सात घायल हो गए। वहीं, यूएन सहायती एजेंसी के प्रमुख ने इजरायल द्वारा रफाह में शुरू की गई भीषण गोलाबारी को लेकर चिंता जताई है।



लेबनान में दो इजराइली हवाई हमलों में नागरिकों की मौत की संख्या बढ़कर गुरुवार को 10 हो गई है। बुधवार रात हुए इसे सीमा पर हमलों की श्रृंखला में सबसे घातक बताया जा रहा है। लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्ला ने हमलों के लिए जिम्मेदार इजराइल पर जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है। कहा है कि इसके लिए इजराइल को बड़ी कीमत चुकानी होगी।



लेबनान के प्रोजेक्टाइल द्वारा एक इजराइली सैनिक की हत्या के कुछ ही घंटों बाद इजराइली बल ने नबातियेह शहर और दक्षिणी लेबनान के एक गांव में हमले किए थे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement