'दुपह‍िया' वेब सीरीज का टीजर र‍िलीज, प्रीमियर 7 मार्च से प्राइम वीडियो पर | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

'दुपह‍िया' वेब सीरीज का टीजर र‍िलीज, प्रीमियर 7 मार्च से प्राइम वीडियो पर

Date : 17-Feb-2025

ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी नई वेब सीरीज 'दुपहिया' का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में गजराज राव और रेणुका शहाणे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा भुवन अरोड़ा भी अहम भूमिका निभाएंगे। 'दुपहिया' का निर्देशन सोनम नायर ने किया है और इसकी कहानी भी खुद ही लिखी है। सीरीज जल्द ही प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। मेकर्स ने रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है।

यह सीरीज एक हास्यप्रद और रोमांचक यात्रा पर आधारित है, जो एक काल्पनिक गांव 'धड़कपुर' के इर्द-गिर्द घूमती है। गांव में 25 वर्षों से अपराध नहीं हुआ है, लेकिन जब प्रतिष्ठित 'दुपहिया' (मोटरसाइकिल) चोरी होने पर गांव में हलचल मच जाती है। इसके बाद इसे वापस लाने की मनोरंजक कहानी शुरू होती है। प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर सीरीज़ का टीजर शेयर किया है। टीजर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज़: भारत के एकमात्र अपराध-मुक्त गांव में पहली बार अपराध की सूचना मिली। कौन ले गया इस सैयां का दुपहिया?"

इस दिलचस्प सीरीज़ 'दुपहिया' में गजराज राव, रेणुका शहाणे, और भुवन अरोड़ा के अलावा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी, और यशपाल शर्मा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'दुपहिया' का प्रीमियर 7 मार्च से प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement