मावरा होकेन का खुलासा- 'सनम तेरी कसम' की असफलता के बाद छोड़नी पड़ी 3 भारतीय फिल्में | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

मावरा होकेन का खुलासा- 'सनम तेरी कसम' की असफलता के बाद छोड़नी पड़ी 3 भारतीय फिल्में

Date : 17-Feb-2025

रोमांटिक ड्रामा 'सनम तेरी कसम' सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो गई है। यह फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थी, लेकिन दोबारा रिलीज होने के बाद में युवाओं ने फिल्म की खूब तारीफ की। अब दोबारा रिलीज होने के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी सनसनी मचा दी है। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री मावरा होकेन पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। हाल ही में उसकी शादी हुई है। मावरा ने खुलासा किया कि 'सनम तेरी कसम' के बाद उन्हें तीन फिल्मों में काम करने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन बाद में उन्हें फिल्मे छोड़नी पड़ी।

दिए इंटरव्यू में मावरा ने कहा, "सनम तेरी कसम नहीं चली और फिर मुझे ऑफर हुई दूसरी फिल्में छोड़नी पड़ीं जिनमें मैं काम करने वाली थी। इसके पीछे कई कारण थे। मैंने तभी तय कर लिया था कि मैं इस बारे में कभी बात नहीं करूंगी, क्योंकि जब आप कोई प्रोजेक्ट नहीं कर पाते हैं तो वह उस व्यक्ति का होता है जिसने उसे किया है। इसलिए मैं इस बारे में बात नहीं करूंगी।

'सनम तेरी कसम 2' के बारे में मावरा ने कहा, "मैं इसमें काम करूंगी या कोई और, लेकिन मैं इतना जानती हूं कि मैं आज अपने निर्माताओं के लिए बहुत खुश हूं। आज फिल्म को जो सफलता मिल रही है, उसके वे हकदार हैं। हम सभी से ज्यादा दीपक सर, हमारे निर्माता इसके हकदार हैं। इसका दूसरा भाग इससे भी ज्यादा सफल हो। चाहे मैं इसमें रहूं या न रहूं। मैं हमेशा फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना करूंगी। अगर संभव हुआ तो मैं 'सनम तेरी कसम 2' में जरूर काम करना चाहूंगी। नहीं भी कर पाई तो कोई बात नहीं। 9 साल बाद आज जो सफलता मिल रही है, वह चमत्कार है। मुझे भारत से बहुत से लोगों के संदेश मिलते हैं। मैं यह देखकर अभिभूत हूं कि मेरी शादी हो रही है और मेरी फिल्म इतिहास रच रही है। मैं नियति में विश्वास करती हूं, इसलिए अगर नियति में लिखा है तो जरूर होगा।" 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement