छत्तीसगढ़ में कई विभाग मुख्यालयों में ईडी की दबिश, खंगाले दस्तावेज
रायपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के कई विभाग मुख्यालयों में दबिश दी। ईडी अधिकारियों ने नया रायपुर स्थित जीएसटी कार्यालय, सिंचाई विभाग, पर्यावरण विभाग और श्रम विभाग में दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे।
सूत्रों के मुताबिक जिस वक्त ईडी ने इंद्रावती भवन में दबिश दी उस वक्त श्रमायुक्त कार्यालय में अधिकारियों की बैठक चल रही थी। श्रम कर्मकार मंडल के अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे। तभी ईडी की टीम ने दबिश दी और जांच-पड़ताल की।
ईडी की एक टीम नया रायपुर के कैपिटल कॉम्पलेक्स स्थित इंद्रावती भवन में दोपहर बाद पहुंची। ईडी के अधिकारी सीआरपीएफ के जवानों के साथ सीधे श्रम आयुक्तालय पहुंचे। उस समय वहां एक बैठक चल रही थी। ईडी ने वहां मौजूद अधिकारियों को अपने आने की सूचना दी। उसके बाद कार्यालय में किसी का भी आना-जाना रोक दिया गया। कार्यालय के बाहर गलियारे में सीआरपीएफ के जवान खड़े हो गए। अधिकारियों ने दस्तावेजों की तलाश शुरू की। कम्प्यूटर का डाटा भी खंगाला गया। ईडी की दूसरी टीम जीएसटी भवन पहुंची। तीसरी मंजिल पर स्थित कार्यालयों में तलाशी ली गई
