आपका दवाई वाला उत्तराखंड सहित पूरे भारत में उपलब्ध करवाएगा जेनेरिक दवाइयां
ऋषिकेश, 23 मई । अब आपका दवाई वाला उत्तराखंड सहित पूरे देश में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाएगा। बाजार में इन दवाइयों को उपलब्ध कराए जाने की दृष्टि से आपका दवाई वाला के सेंटर का शुभारंभ 28 मई को गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में किया जा रहा है। ऐसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और डब्ल्यूएचओ के भारत में गरीबों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध करवाए जाने के आह्वान के बाद ब्रांडेड एलोपैथिक के स्थान पर ब्रांडेड कंपनियों की जेनेरिक दवाइयां आम लोगों को उपलब्ध हो सकेंगी।
यह जानकारी आपका दवाई वाला सेंटर के सीईओ आकाश कौशल ने ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि भारत की आबादी लगभग 140 करोड़ पहुंच गई है, जहां एक साथ जेनेरिक दवाइयों का पहुंचाया जाना संभव नहीं है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर गरीबों तक ब्रांडेड एलोपैथिक दवाइयों के स्थान पर ब्रांडेड कंपनियों की जेनेरिक दवाइयां पहुंचाने की दृष्टि से ऋषिकेश के ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर आपका दवाई वाला केंद्र खोला जा रहा है, जिसका शुभारंभ उत्तराखंड के असिस्टेंट ड्रग्स कंट्रोलर डॉक्टर सुधीर कुमार करेंगे।
कौशल ने बताया कि ऋषिकेश के बाद उनका प्रयास रहेगा कि उत्तराखंड सहित पूरे भारत में उनके माध्यम से सभी ब्रांडेड कंपनियों की जेनेरिक दवाइयों के स्टोर खोलकर गांव गांव तक यह सस्ती जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं। इसी श्रृंखला में वे ऋषिकेश के बाद उत्तराखंड में लगभग 50 छोटे- बड़े शहरों और कस्बों में बहुत जल्द अपने स्टोर खोलेंगे, जिसकी तैयारियां कर ली गई है। इसी के साथ प्रचार-प्रसार के लिए उनकी ओर से सभी प्रकार के माध्यमों का सहारा लिया जाएगा। इस दौरान कंपनी के संस्थापक डॉ रवि कौशल ने बताया कि उत्तराखंड में जेनेरिक स्टोर खोलें जाने के बाद सैकड़ों उन फार्मासिस्टों को रोजगार उपलब्ध होंगे जो साधनों के अभाव में अभी तक सड़कों पर खाली घूम रहे हैं।
