जी-20 के पर्यटन कार्यकारी समूह की तीसरी बैठक आज दोपहर बाद जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुरू हुई।
बैठक की कार्यवाही आर्थिक वृद्धि और सांस्कृतिक संरक्षण के लिये फिल्म पर्यटन पर चर्चा से शुरू हुई। इसमें केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेडडी, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डाक्टर जितेन्द्र सिंह, भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत, जी-20 मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रंगला, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव अपूर्व चन्द्र, प्रसिद्ध अभिनेता राम चरण तेजा और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने श्रीनगर को भारत का प्राचीनतम और सुंदर शहर बताया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य न सिर्फ जम्मू-कश्मीर में बल्कि भारत भर में पर्यटन को फिर प्रोत्साहन देना और इको-टूरिज्म को बढावा देना है। उन्होंने कहा कि भारत में फिल्म निर्माताओं के लिए सभी प्रकार के शूटिंग स्थल हैं और सरकार पर्यटन विकास, आर्थिक वृद्धि और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए व्यापक योजना बनाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है। श्री रेड्डी ने कहा कि फिल्म पर आधारित पर्यटन आतिथ्य-सत्कार और परिवहन जैसे अन्य क्षेत्रों को बढावा देने में भी सहायता करती हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन केवल खूबसूरत स्थानों को दिखाना ही नहीं है बल्कि यह क्षेत्र का सांस्कृतिक संरक्षण, प्रतिभा को बढावा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन भी सुनिश्चित करता है।
इस अवसर पर डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह आयोजन जीर्णोद्धार और कायापलट का पल है। उन्होंने उन कई फिल्मों का नाम लिया जिनकी शूटिंग 1990 से पहले कश्मीर में हुई। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर फिल्मनिर्माताओं के लिए प्राकृतिक स्थल उपलब्ध कराता है और सस्ता भी है। डॉक्टर सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर ने अतीत में भारत के फिल्म उद्योग में अत्यधिक योगदान दिया है।
इस अवसर पर भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि कश्मीर में फिल्म पर्यटन के लिए असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि 370 फिल्म निर्माताओं पे कश्मीर में फिल्मांकन की अनुमति मांगी है और भारत सरकार तथा केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासन फिल्मनिर्माओं की सुविधा के लिए दायरे से बाहर जाकर कार्य करेंगे।
बाद में नाटू नाटू गाने से प्रसिद्ध अभिनेता कोनिडेला राम चरण तेजा और फिल्म आलोचक मयंक शर्मा के बीच बातचीत भी हुई। इस बातचीत के दौरान अभिनेता ने फिल्म उद्योग में अपनी यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म आर आर आर की सफलता की कहानी भी सुनाई। राम चरण तेजा ने कहा कि वह बचपन से ही कश्मीर आते रहे हैं।
राम चरण तेजा और भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत जाए बोक चांग द्वारा नाटू नाटू गाने की प्रस्तुति के साथ यह आयोजन सम्पन्न हुआ।
