केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने घोषणा की है कि केन्द्र सरकार हरित पोत परिवहन को बढावा देने के लिए तीस प्रतिशत वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
कल शाम केरल के मुन्नार में सम्पन्न दूसरे चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए श्री सोनोवाल ने कहा कि हरित हाइड्रोजन केन्द्र कांडला के दीनदयाल बंदरगाह और तूतीकोरिन के चिदम्बरानार बंदरगाह पर विकसित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरित नौका परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत जवाहरलाल नेहरू, चिदम्बरानार, पारादीप और दीनदयाल बंदरगाहों के लिए दो-दो नौकाओं की सरकारी खरीद की जाएगी।
श्री सोनोवाल ने कहा कि नदी और समुद्री क्रूज बुकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए एकल सिंगल खिडकी पोर्टल की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष तक जवाहरलाल नेहरू और तूतीकोरीन बंदरगाह स्मार्ट बंदरगाह की श्रेणी में होंगे।
श्री सोनोवाल ने कहा कि समुद्री क्षेत्र में देश को विश्व में अग्रणी बनाने के लिए हरित पोत परिवहन और कार्यक्रमों की डिजीटीकरण पहल की जा रही है।
राज्यमंत्री श्रीपद वाई नाइक, शान्तनु ठाकुर और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भागीदारी की।
