मणिपुर : खराब मौसम के चलते मोइरांग की बजाय इंफाल में रात बिताएंगे राहुल गांधी
Date : 29-Jun-2023
इंफाल, 29 जून । मणिपुर में दो दिन के प्रवास पर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मोइरांग नहीं, बल्कि इंफाल में रात बिताएंगे। खराब मौसम के चलते कांग्रेस नेतृत्व ने यह फैसला लिया है।
राहुल गांधी दो दिवसीय पर गुरुवार की सुबह मणिपुर के इंफाल हवाई अड्डे पर उतरे। एयरपोर्ट से चुराचांदपुर जाने के दौरान उनके काफिले को बिष्णुपुर थाने के सामने भीड़ ने रोक लिया। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से चुराचांदपुर पहुंचे। कड़ी सुरक्षा में उन्होंने शिविरों में हिंसा से विस्थापित शरणार्थियों से बात की।
राहुल गांधी के यात्रा के दौरान मौजूद मणिपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मेघचंद्र ने बताया कि राहुल गांधी चुराचांदपुर और बिष्णुपुर जिलों में हिंसाग्रस्त इलाकों और शरणार्थी शिविरों में हिंसा प्रभावितों से मिलने आए हैं। उन्होंने पीड़ितों से बात की और उनकी शिकायतें सुनीं। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी का आज रात मोइरांग में रुकने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण शेड्यूल बदलकर इंफाल कर दिया गया। वे इंफाल में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
मेघचंद्र ने बताया कि शुक्रवार को राहुल गांधी इंफाल घाटी में कुकी समुदाय के नागरिक समाज और विभिन्न गैर-राजनीतिक संगठनों और सीएसओ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इससे पहले सुबह वह इंफाल में शरणार्थी शिविर का दौरा करेंगे और हिंसा पीड़ितों से मिलें कर उनसे बात करेंगे। गांधी एक होटल में मैतेई, मैतेई-पंगल और नागा समुदायों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर दिल्ली रवाना होने से पहले गांधी यहां कांग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।
