आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने वर्ष 2024 के लिए खोपरे के न्यूनतम समर्थन मूल्य को दी मंजूरी
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने वर्ष 2024 के लिए खोपरे के न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दे दी है। नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2024 में मिलिंग यानि पिसे हुए खोपरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 300 रुपये जबकि बॉल खोपरा प्रति क्विंटल 250 रुपये बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की बढ़ोतरी से खोपरा उत्पादकों के लिए बेहतर मूल्य सुनिश्चित होगा। वर्ष 2014-15 में पिसे हुए गोले का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल पांच हजार दो सौ पचास रुपये था और वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 11 हजार एक सौ 60 रुपये होगा। वर्ष 2014-15 के लिए बॉल खोपरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल पांच हजार पांच सौ रुपये था जबकि वर्ष 2024-25 में प्रति क्विंटल 12 हजार रुपये होगा। इससे पिसे हुए खोपरे के लिए 51 दशमलव आठ चार प्रतिशत और बॉल खोपरे के लिए 63 दशमलव दो छह प्रतिशत का अंतर होगा जो अखिल भारतीय उत्पादन औसत लागत से डेढ़ गुना से अधिक है।
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने पुल और सड़क के निर्माण के नए मूल्यों को मंजूरी दे दी है। नई दिल्ली में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि दिघा और बिहार में सोनपुर को जोड़ने वाले नए चार किलोमीटर 56 मीटर लंबें छह लेन के हाई लेवल और एक्सट्रा डोज्ड केबल पर पुल निर्माण की अनुमति दे दी है। इस परियोजना की कुल लागत तीन हजार 64 करोड़ रुपये है।
श्री ठाकुर ने यह भी बताया कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने त्रिपुरा में खोवाई-हरिना सड़क के एक सौ 35 किलोमीटर लंबे भाग के सुधार और चौड़ीकरण के काम को भी मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में दो हजार चार सौ 86 करोड़ का निवेश किया जाएगा, जिसमें एक हजार पांच सौ 11 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण शामिल है।
