नई दिल्ली, 24 जुलाई । 'भाजपा को जानें' पहल के तहत सोमवार को नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधियों ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। भाजपा मुख्यालय में हुई मुलाकात के दौरान जेपी नड्डा ने प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की और पार्टी के विचारधारा से अवगत कराया।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के निमंत्रण पर नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 23 से 28 जुलाई तक भारत के दौरे पर हैं। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीपीएन की उपाध्यक्ष पम्फा भुसाल कर रही हैं। इस यात्रा का उद्देश्य पार्टी-दर-पार्टी संपर्क को बढ़ाना और प्रतिनिधिमंडल को भाजपा के दृष्टिकोण और कार्यप्रणाली से अवगत कराना है।
