सबरीमाला मंदिर से सोने की चोरी मामले में बाेर्ड के पूर्व अध्यक्ष के घर सहित छह स्थानाें पर ईडी का छापा | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

सबरीमाला मंदिर से सोने की चोरी मामले में बाेर्ड के पूर्व अध्यक्ष के घर सहित छह स्थानाें पर ईडी का छापा

Date : 20-Jan-2026

चेन्नई, 20 जनवरी   विश्व प्रसिद्ध सबरीमाला अयप्पा मंदिर से साेना चाेरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियाें ने मंगलवार

काे तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में कुल 21 स्थानों पर छापा मार कर तलाशी शुरू की है। इस अभियान के तहत तमिलनाडु के शहर अंबत्तूर और चेन्नई में छह स्थानों पर ईडी के अधिकारी छापा मारकर तलाशी ले रहे हैं।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीमों ने आज अंबत्तूर सहित चेन्नई के 6 स्थानों पर छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों नेआज त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पीएच पद्मकुमार के घर पर पहुंच कर तलाशी शुरू की है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।

दरअसल, वर्ष 2019 में सबरीमाला अयप्पा मंदिर के सोने से मढ़े दरवाजे और द्वारपालों की प्रतिमाओं की मरम्मत के दाैरान साेना चाेरी की खबर

से पूरे देश में सनसनी फैल गई थी। इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई है। जांच में पता चला कि मरम्मत कार्य से पहले 43 किलोग्राम सोने में से 4.5 किलोग्राम सोना चोरी किया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि चेन्नई में रासायनिक मिश्रण का उपयोग करके सोना निकाला गया था। कई दौर की जांच के बाद यह सामने आया है कि मंदिर के तंत्री राजीव कंदरू भी इस सोना चोरी मामले में शामिल हैं। इस मामले में अब तक तंत्री राजीव कंदरू सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement