पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष खरीफ फसलों के अन्तर्गत चावल और मोटे अनाज का बुआई का रकबा बढ़ गया है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के आज जारी आंकड़ों के अनुसार चावल का बुआई क्षेत्र 175 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 180 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गया है। मोटे अनाजों का बुआई क्षेत्र भी 128 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 134 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गया है।
हालाँकि दालों का बुआई क्षेत्र 95 लाख हेक्टेयर से घटकर लगभग 85 लाख हेक्टेयर रह गया है। इस वर्ष खरीफ फसलों की कुल बुआई का क्षेत्र 724 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 733 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गया है।
