जल जीवन मिशन के अंतर्गत इस वर्ष 15 जुलाई तक 9 करोड़ 34 लाख ग्रामीण परिवारों को नल के पानी का कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है। देश में 64 % से अधिक ग्रामीण घरों में अब नल से जल की आपूर्ति हो रही है। जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि इस वर्ष 15 जुलाई तक नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 140 जिलों, एक हजार चार सौ 32 प्रखंडों, 82 हजार 250 ग्राम पंचायतों और एक लाख 72 हजार 757 गांवों को हर घर जल के रूप में दर्ज किया गया है।
अगस्त 2019 में जल जीवन मिशन की शुरुआत में 3 करोड़ 23 लाख ग्रामीण घरों में नल के पानी का कनेक्शन था। वर्तमान में देश के 19 करोड़ 46 लाख ग्रामीण परिवारों में से लगभग 12 करोड़ 57 लाख परिवारों के घरों में अब नल से जल की आपूर्ति हो रही है।
