मणिपुर के कांगपोकपी जिले में 4 मई की घटना के संबंध में पुलिस ने कल एक किशोर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस सिलसिले में अब तक छह लोगों को पकड़ा जा चुका है। पुलिस बाकी दोषियों की गिरफ्तारी के लिए सभी प्रयास कर रही है। राज्य के सभी संवेदनशील स्थानों पर सख्त सुरक्षा उपाय किये गये हैं। पहले गिरफ्तार किए गए चार लोगों को शुक्रवार को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
