हुगली, 20 जनवरी। भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तत्वावधान में बच्चों और युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को बैंडेल महात्मा गांधी हिन्दी विद्यालय में एक विशेष पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को पर्यावरण से जुड़े विभिन्न मुद्दों से अवगत कराने के लिए कार्यशाला, प्रदर्शनी, प्रकृति शिविर सहित अनेक शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से छात्रों ने औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त किया। छात्रों ने ‘मिशन लाइफ’ के संदेशों को आत्मसात करते हुए उन्हें अपने घर और समाज तक पहुंचाने का भी संकल्प लिया।
विद्यालय में छात्रों की आलोचनात्मक सोच और सार्वजनिक वक्तृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के लिए ‘मिशन लाइफ’ से जुड़े तथ्यों पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता एवं आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार प्रसाद ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को विद्यालय का अभिन्न अंग बनाने के लिए पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नोडल अधिकारी समंजीत सेनगुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आने वाले समय में समाज में स्थिरता के प्रति सामूहिक दृष्टिकोण को नया आकार देंगे तथा छात्रों के जीवन कौशल विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इससे बच्चों की आलोचनात्मक एवं रचनात्मक सोच विकसित होगी और वे जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों से निपटने में सक्षम बन सकेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नोडल शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, मृणाल कान्ति दास, पार्वती मिश्रा, संगीता जैसवारा, संगीता दास, श्रावनी हलदर एवं संगीता सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
