लखनऊ, 22 जुलाई | बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की सुप्रीमो मायावती आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में पार्टी की जीत पक्की करने के लिए नए सिरे से संगठन का ढांचा तैयार करेंगी। इसके लिए उन्होंने बसपा पदाधिकारियों को ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करने के लिए आदेशित किया है।
उल्लेखनीय है कि बसपा प्रमुख मायावती ने बीते दिनों एक पत्रकारवार्ता के दौरान एलान किया था कि लोकसभा चुनाव-2024 में वह किसी भी दल से समझौता नहीं करेंगी। पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर वह अपनी सरकार बनाएंगी। मायावती के इस निर्णय के बाद बसपा पदाधिकारियों ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को मजबूती से शुरू कर दिया है।
बसपा के एक नेता ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि लोकसभा चुनाव में अपना शत-प्रतिशत देने के लिए बसपा के पदाधिकारियों ने अभी से जी जान लगा दिया है। बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर अब नए सिरे से संगठन तैयार हो रहा है। संगठन के लिए तीन लेवल पर स्क्रिनिंग होगी। कमेटियों के गठन के लिए जिला और जोन के बाद प्रदेश स्तर पर समीक्षा होगी। बूथ,सेक्टर कमेटियों के गठन पर अंतिम रूप दिया जा रहा, इसमें कोई फर्जीवाड़ा न हो इसके लिए की स्क्रिनिंग की जा रही है। पार्टी की ओर से 31 जुलाई तक संगठन के पुर्नगठन का कार्य पूरा करना है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि बसपा पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है। किसी भी दल से गठजोड़ के बाद अब बसपा के पदाधिकारी उन नेताओं पर अपनी नजर बनाएं हुए हैं जो दूसरे दलों में उपेक्षित के शिकार हैं। बसपा के रणनीतिकार पार्टी के कई पुराने नेताओं और छोटे दलों से भी संपर्क बनाए हुए हैं। बुंदेलखंड के कई नेता बसपा के संपर्क में है।
