केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ग्रामीण जल, साफ-सफाई और स्वच्छता - वॉश सहयोगियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। केन्द्रीय मंत्री जल जीवन और स्वच्छ भारत मिशन में हुई प्रगति और आगामी विचार-विमर्श के लिए वॉश क्षेत्र के हितधारकों को संबोधित भी करेंगे। सम्मेलन का विषय "स्वच्छ सुजल भारत की दिशा में प्रगति में तेजी" है।
