प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे आज नई दिल्ली में आपसी हित के कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। श्रीलंका के राष्ट्रपति भारत की दो दिवसीय यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुंचे। जहां हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद श्री विक्रमसिंघे की यह पहली भारत यात्रा है। श्रीलंका के राष्ट्रपति आज शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे। कल शाम विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस वर्ष भारत और श्रीलंका राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
