संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत पांच दिवसीय प्रवास पर काशी पहुंचे | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत पांच दिवसीय प्रवास पर काशी पहुंचे

Date : 19-Jul-2023

 वाराणसी,  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत पांच दिवसीय प्रवास पर मंगलवार रात लगभग 11.30 बजे वाराणसी पहुंचे। कैंट स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से आए सरसंघचालक का काशी प्रांत प्रचारक के नेतृत्व में वरिष्ठ प्रचारकों ने गर्मजोशी से अगवानी की। कैंट से संघ प्रमुख वाहनों के काफिले में लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे। सरसंघचालक डॉ भागवत 19 जुलाई को गाजीपुर जनपद के जखनिया स्थित हथियाराम मठ जाएंगे। यहां वे हथिया राम मठ के महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज से मुलाकात करेंगे और देर शाम काशी लौटेंगे। इसके अगले दिन 20 जुलाई को चुनार सक्तेशगढ़ स्थित आश्रम में स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे। 21 जुलाई को संघ प्रमुख मिर्जापुर के विंध्याचल में स्थित देवरहा बाबा के आश्रम में देवरहा हंस बाबा का आशीर्वाद लेंगे। देर रात वे काशी लौट आएंगे। वे विश्व संवाद केंद्र लंका में ही करेंगे।

प्रवास के पांचवे और अंतिम दिन 22 जुलाई को डॉ मोहन भागवत रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में आयोजित तीन दिवसीय मंदिर प्रमुखों के महासम्मेलन के शुभारंभ सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसमें दुनिया भर के 25 देशों के मंदिरों के प्रतिनिधि, महंत और मुख्य कार्यपालक अधिकारी शामिल होंगे । संघ के वरिष्ठ प्रचारकों के अनुसार सर संघचालक का काशी प्रवास समाज के विभिन्न वर्गों के बीच नियमित अंतराल पर होने वाला प्रवास है। लंका स्थित विश्व संवाद केन्द्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंंघचालक डॉ मोहन भागवत के प्रवास को देख सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। केन्द्र और आसपास फोर्स के साथ सुरक्षा तंत्र ने चौकसी बढ़ा दी है।

सिद्ध पीठ हथियाराम मठ में अक्षय वट, मौलशील, चंदन के पौधों का करेंगे रोपण

संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत 19 जुलाई को सिद्ध पीठ हथियाराम मठ में प्रवास के दौरान बुढ़िया माता के दर्शन करने के बाद चतुर्मास के कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। संघ प्रमुख मठ में अक्षय वट, मौलशील, चंदन सहित दुर्लभ प्रजाति के पौधों का रोपण करेंगे। धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के बाद संघ प्रमुख वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे। ये जानकारी मठ के महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महराज ने पत्रकारों को दी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement