अमरीका और भारत के बीच रणनीतिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी - एससीईपी की मंत्रिस्तरीय बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित की गयी। बैठक में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अमेरिकी ऊर्जा सचिव जेनिफर ग्रानहोम ने भाग लिया। इसमें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय ऊर्जा सहयोग के बढ़ते महत्व को रेखांकित किया गया। दोनों पक्षों ने ऊर्जा के क्षेत्र में न्यायसंगत, व्यवस्थित और टिकाऊ बदलाव लाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इसका उद्देश्य सब तक विश्वसनीय, सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा की पहुंच सुनिश्चित करना है।
भारत और अमरीका ने कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच समन्वय की दिशा में किए गए प्रयासों का भी स्वागत किया।
दोनों मंत्रियों ने वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के दृष्टिकोण की पुष्टि की। इस गठबंधन की शुरुआत इस सप्ताह गोवा में होगी। दोनों मंत्रियों ने बाजारों को मजबूत करने, वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन व्यापार को सुविधाजनक बनाने, ठोस नीति तैयार करने और दुनिया भर में राष्ट्रीय जैव ईंधन कार्यक्रमों के लिए तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के मामले में वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन की भूमिका पर भी चर्चा की।
