मप्रः रतलाम में सूफा से जुड़े सदस्यों के ठिकानों पर एनआईए का छापा | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

मप्रः रतलाम में सूफा से जुड़े सदस्यों के ठिकानों पर एनआईए का छापा

Date : 17-Jul-2023

 राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को मध्य प्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय पर जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वाले और देशद्रोही संगठन सूफा से जुड़े सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी की। उक्त साजिश के मास्टरमाइंड इमरान के फार्म हाउस पर एनआईए की तीन सदस्यीय टीम पहुंची और यहां जांच के बाद उसकी संपत्ति अटैच करने के लिए ऑर्डर चस्पा किया। कार्रवाई में राजस्व विभाग के साथ स्थानीय पुलिस की टीम भी शामिल रही।

 
उल्लेखनीय है कि मार्च 2022 में संगठन के सदस्य राजस्थान के निंबाहेड़ा से विस्फोटक के साथ पकड़े गए थे। इन पर सीरियल ब्लास्ट कर जयपुर को दहलाने की साजिश का आरोप है। इमरान फिलहाल जेल में है। वह अपने फार्म हाउस का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों के लिए करता था। फार्म हाउस पर साथियों को आईईडी बम बनाने की ट्रेनिंग देता था। राजस्थान के निंबाहेड़ा में विस्फोटक के साथ पकड़े जाने के बाद ही आतंकियों का रतलाम कनेक्शन सामने आया था।
 
रतलाम में मध्यप्रदेश और राजस्थान की एसटीएफ की टीमों ने कार्रवाई करते हुए सूफा से जुड़े और आतंकी साजिश में शामिल रहे मास्टरमाइंड इमरान सहित 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने जांच पूरी कर जयपुर की स्पेशल एनआईए कोर्ट में सभी 11 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
 
जिन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें इमरान पुत्र मोहम्मद शरीफ, आमिर खान उर्फ आमीन फावड़ा, मोहम्मद आमीन पटेल, सैफुल्लाह खान पिता रमजानी अली, अल्तमश खान, जुबेर खान पिता फकीर मोहम्मद, मजहर खान पुत्र इसराइल खान, फिरोज खान पिता फकीर मोहम्मद, मोहम्मद यूनुस पुत्र याकूब याकी, इमरान खान उर्फ इमरान कुंजड़ा पुत्र मोहम्मद यूनुस (सभी निवासी रतलाम) और आकिफ अतीक निवासी ठाणे महाराष्ट्र शामिल हैं।
 

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement