भारतीय सेना की खुफिया जानकारी आईएसआई को देने मामले में 3 दोषियों को उम्रकैद | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

भारतीय सेना की खुफिया जानकारी आईएसआई को देने मामले में 3 दोषियों को उम्रकैद

Date : 17-Jul-2023

 देश की सेना की गुप्त जानकारी पाकिस्तान की जासूसी संस्था आईएसआई को भेजने के मामले में तीन दोषियों को अहमदाबाद सेशन कोर्ट के विशेष कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। मामले के तीन में से दो दोषी सिराजुद्दीन और महमद अय्यूब अहमदाबाद के जलालपुर और एक दोषी नौशाद अली राजस्थान के जोधपुर का निवासी है। तीनों को अहमदाबाद के जिला क्राइम ब्रांच ने वर्ष 2012 में गिरफ्तार किया था।

जज एआर पटेल ने फैसले में कहा कि आईपीसी 121 के तहत ऐसे दोषियों को मृत्यु दंड या आजीवन कारावास की सजा दी जा सकती है, लेकिन इस केस में अब तक देश के किसी नागरिक को नुकसान नहीं हुआ है, इससे इसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस नहीं माना जा सकता है। इसलिए मृत्यु दंड नहीं दिया जा रहा है। आरोपितों को 1860 आईपीसी की धारा 121, 120 बी, के तहत आजीवन कैद, धारा 123 के तहत 10 वर्ष की सजा, ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 की धारा 3 के तहत 14 साल की कैद और आईटी एक्ट 200 की धारा 66 की तहत सजा सुनाई गई। इसके अलावा 5-5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।



सरकारी वकील भरत पटणी ने बताया कि इस केस में कोर्ट ने कुल 75 साक्षियों की जांच की। मामले के अनुसार अहमदाबाद के जमालपुर निवासी सिराजुद्दीन वर्ष 2007 में पाकिस्तान के कराची जाकर वहां आईएसआई के एजेंट से मिला था। वहीं, राजस्थान के नौशाद अली वर्ष 2009 में पाकिस्तान के हैदराबाद जाकर आईएसआई एजेंट तैमूर और ताहिर से मिला था। क्राइम ब्रांच ने सिराजुद्दीन और महमद अय्यूब उर्फ शाकिर शेख को रुपए लेने जाते वक्त गिरफ्तार किया था। जिन जगहों से आरोपितों ने रुपए निकाले उस साइबर कैफे में जाकर क्राइम ब्रांच ने स्क्रीन शॉट लिया था। आरोपित पाकिस्तान की आईएसआई को देश की सेना की जानकारी भेजते थे, इसके एवज रुपए प्राप्त करते थे। इन्होंने वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के जरिए 1.96 लाख और मनीग्राम के जरिए 6 हजार मिलाकर कुल 2 लाख रुपए आईएसआई से प्राप्त किया था।

अहमदाबाद निवासी सिराजुद्दीन के घर की जांच में उसके घर से अहमदाबाद कैन्टोनमेंट का नक्शा बरामद हुआ था। वहीं, राजस्थान निवासी नौशाद जोधपुर कैन्टोन्मेंट और बीएसएफ हेडक्वार्टर की जानकारी आईएसआई को भेजकर रुपए प्राप्त करता था। इन तीनों ने राजस्थान, अहमदाबाद और गांधीनगर मिलिट्री कैम्प की रेकी की थी और आईएसआई को 3 साल तक खुफिया सूचनाएं भेजी थी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement