भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा है कि वैश्विक महत्व के प्रमुख मुद्दों पर भारत के महत्वाकांक्षी प्रस्तावों को जी20 सदस्य देशों से रचनात्मक और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। आज कर्नाटक के हम्पी में तीसरी जी20 शेरपा बैठक से अलग पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम्पी में चल रहा विचार-विमर्श एक बड़ी सफलता है। जी20 नेताओं की घोषणा के पहले मसौदे पर समग्रता से चर्चा की गई। इस वर्ष सितंबर में नई दिल्ली में होने वाले जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान मसौदा दस्तावेज पर अंतिम विचार किया जाएगा।
श्री अमिताभ कांत ने बताया कि जी20 सदस्य देशों ने अफ्रीकी संघ के देशों को जी20 फोरम का स्थायी सदस्य बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव का समर्थन किया है। प्रतिनिधियों ने दुनिया के विकासशील औरविकसित देशों के लिए प्रासंगिक मुद्दों पर विचार के लिए भारत का आभार व्यक्त किया। ये मुद्दे वैश्विक स्वास्थ्य, शिक्षा, भूख, सतत विकास लक्ष्य, जलवायु परिवर्तन, अल्प विकसित और विकासशील देशों की ऋण भुगतान समस्या, बहुपक्षीय संस्थानों को विकासशील दुनिया की जरूरतों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने और तकनीकी परिवर्तन एजेंडा से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत कई प्रमुख प्रस्ताव वैश्विक एजेंडे को आकार देने और वैश्विक संकट तथा चुनौतियों का जवाब देने पर केंद्रित हैं।
