प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी के 6 घाटों पर तैरती जेटियो पर कपड़े बदलने के कमरों के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर निर्मित कपडे बदलने के तैरते कमरों का शुभारम्भ भी करेंगे।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कपडे बदलने के तैरते कमरे वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पायलट परियोजना के तहत पहले से ही संचालित हो रहे हैं। जून 2023 से चार लाख लोगों ने इन कमरों का इस्तेमाल किया है। इस सफलता को देखते हुए अन्य प्रमुख घाटों पर भी कपड़े बदलने के तैरते कमरों का अब प्रबंध किया जा रहा है।
वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉक्टर डी. वासुदेवन ने कहा कि पायलट परियोजना के रूप में दशाश्वमेध घाट पर कपड़े बदलने का एक तैरता हुआ कमरा बनाया गया है। अब पांच करोड 70 लाख रुपये की लागत से छह और घाटों राजेन्द्र प्रसाद घाट, अस्सी घाट, शिवाला घाट, राजघाट, केदार घाट और पंच गंगा घाट पर कपड़े बदलने के तैरते कमरे बनाए जाएंगे। प्रत्येक तैरते कमरों में दस महिलाओं के लिए और दस पुरुषों के लिए अलग-अलग कमरे होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाजिदपुर वाराणसी में सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 12 हजार एक सौ करोड से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे।
