मप्रः मुख्यमंत्री ने सीधी वीडियो मामले में दिए अपराधी को कठोरतम सजा देने के निर्देश | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

मप्रः मुख्यमंत्री ने सीधी वीडियो मामले में दिए अपराधी को कठोरतम सजा देने के निर्देश

Date : 05-Jul-2023

 भोपाल, 4 जुलाई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के वीडियो वायरल मामले में अपराधी को कठोरतम दण्ड देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार देर रात्रि जारी बयान में कहा कि अपराधी की न कोई जाति, न धर्म और न कोई पार्टी होती है। अपराधी केवल अपराधी होता है। उन्होंने कहा कि आरोपित को ऐसी सजा दी जाएगी जो उदाहरण बने।
आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज

दरअसल, मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति नशे की हालत में एक युवक के सिर पर पेशाब करते हुए दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने मामले को संज्ञान में लेकर इस संबंध में प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वायरल वीडियो किसी नागरिक के साथ अमानवीय और निंदनीय ही नहीं, बल्कि घृणास्पद कृत्य का परिचायक है। ऐसा करने वाले आरोपित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होना चाहिये। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर घटना की कड़ी निंदा की थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीधी जिले में युवक के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपित के खिलाफ धारा 294, 504 एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

इधर, वायरल वीडियो में दिख रहे आरोपित युवक प्रवेश शुक्ला के घर को बुलडोजर से ध्वस्त करने की तैयारी की जा रही है। रात में ही बड़ी संख्या में पुलिस बल आरेापित के घर पहुंच गया है। आरोपित के परिजनों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले ने कहा कि प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। घर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस पूरे मामले को लेकर चौकन्ना है।
कुबरी गांव का बताया जा रहा वीडियो
वीडियो करीब एक सप्ताह पहले कुबरी गांव का बताया जा रहा है। युवक के खिलाफ सीधी के बहरी थाने में धारा 323, 123, 294, 506 आईपीसी और एनएसए के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस अधीक्षक डा. रवींद्र वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच आरंभ कर दी गई है।

उधर, सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने कहा कि वीडियो में जो व्यक्ति स्वयं को मेरा प्रतिनिधि बता रहा है, वह न भाजपा का कोई पदाधिकारी है और न ही मेरा प्रतिनिधि। मेरा उस व्यक्ति से कोई लेना देना नहीं है। यह अमानवीय कृत्य है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह ने भी कहा कि प्रवेश शुक्ला भाजपा में न कोई पदाधिकारी और न ही कोई कार्यकर्ता। उससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement