सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने गीतांजलि अय्यर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री ठाकुर ने ट्वीटर पर कहा कि गीतांजलि अय्यर दूरदर्शन और आकाशवाणी पर अंग्रेजी की पहली और बेहतरीन एंकर में से एक थीं। उन्होंने कहा नवप्रवर्तक और अग्रदूत के रूप में गीतांजलि अययर ने समाचारों में विश्वसनीयता, व्यावसायिकता के साथ दृष्टिकोण और विशिष्ट आवाज से पत्रकारिता और प्रसारण जगत में अमिट पहचान बनाई। श्री ठाकुर ने गीतांजलि अय्ययर के परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदना भी प्रकट की। गीतांजलि अय्यर का 76 वर्ष की उम्र में कल नई दिल्ली में निधन हो गया।
