कुपवाड़ा। कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में सुरक्षा बलों ने बुधवार को एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) युगल मन्हास ने कहा कि टेकीपोरा के कांगुर नाला क्षेत्र में एक आतंकी ठिकाने, कुछ हथियारों और गोला-बारूद की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए लोलाब में तैनात सेना की 28 आरआर और पुलिस की विशेष टीम ने उक्त क्षेत्र में तुरंत एक तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा कि 06 जून को शुरू किए गए तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को कोई सफलता नहीं मिली लेकिन जानकारी पुख्ता होने के चलते बुधवार को सेना के अतिरिक्त जवानों तथा विशेष बलों ने एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू किया। क्षेत्र में स्थित कोउट टॉप एस्ट्राइड कांगुर नाला में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी ली गई, जिसके परिणामस्वरूप कांगुर नाला के पास एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ।
सुरक्षा बलों ने ठिकाने से एक यूबीजीएल रशियन मेड, 01 यूबीजीएल ग्रेनेड, 06 चाइनीज ग्रेनेड, 2 चाइनीज हैंड ग्रेनेड, 2 एके47 मैगजीन, 60 राउंड 7.62 एमएम एके 47 और एक पाउच बरामद किए हैं।
एसएसपी ने कहा कि सफल बरामदगी ने निश्चित रूप से आतंकियों द्वारा एक संदिग्ध दुस्साहस और क्षेत्र में शांति भंग करने के उनके नापाक प्रयासों को टाल दिया है। मन्हास ने कहा कि आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
