भुवनेश्वर, 07 जून । ओडिशा के जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आकर छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बारिश के बीच आंधी-तूफान से बचने के लिए ये मजदूर बिना इंजन वाली मालगाड़ी ट्रेन के नीचे आश्रय लिए हुए थे। तभी अचानक ट्रेन थोड़ी दूर आगे बढ़ गई। इस कारण यह हादसा हुआ। घटनास्थल पर तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने तीन और लोगों को मृत घोषित कर दिया। शेष दो गंभीर रूप से घायलों को कटक स्थित एससीबी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
