रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक आज मुंबई में शुरू होगी। शीर्ष बैंक बृहस्पतिवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा। मौद्रिक नीति समिति की यह बैठक खुदरा-मुद्रास्फीति के चार दशमलव सात प्रतिशत पर आने की पृष्ठभूमि में हो रही है। 18 महीने बाद मुद्रास्फीति पांच प्रतिशत से नीचे आई है। विशेषज्ञों के अनुसार रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में छह सदस्यों की समिति मुख्य ब्याज दरों में यथास्थिति बनाए रखेगी, ताकि मुद्रास्फीति में गिरावट का रुझान जारी रहे। शीर्ष बैंक को आशा है कि इस महीने मुद्रास्फीति में और कमी आएगी।
मौद्रिक नीति समिति की पिछली बैठक के बाद रिजर्व बैंक ने रेपो रेट छह दशमलव पांच प्रतिशत पर रखकर ब्याज दरों में बढोत्तरी पर विराम लगाया था। दो हजार रुपये के नोटों की प्रचलन से वापसी के घोषणा के बाद मौद्रिक नीति समिति की यह पहली बैठक है।
