मुरादाबाद, 04 जून (हि.स.)। ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसे के मद्देनजर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का 5 व 6 जून को मुरादाबाद रेल मंडल का दौरा स्थगित हो गया है। केंद्रीय रेल मंत्री को मुरादाबाद-बिजनौर रेलखंड में बिजनौर, धामपुर रूट व स्टेशनों का जायजा लेना था, जिसकी शुरुआत सोमवार सुबह चांदपुर से स्याऊ के निरीक्षण के साथ होनी थी। इसके अलावा अश्विनी वैष्णव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर चल रहे महासंपर्क अभियान के तहत रेल मंत्री को 5 व 6 जून को बिजनौर लोकसभा और नगीना लोकसभा में प्रेस वार्ता भी करनी थी।
उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसे के मद्देनजर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का 5 व 6 जून को मुरादाबाद रेल मंडल का दौरा स्थगित हो गया। ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसे के बाद रेल मंत्री वहीं रुके हुए हैं।
अश्विनी वैष्णव के स्थान पर रमेश बिधूड़ी करेंगे प्रेस वार्ता
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद मंडल की सभी छह लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी हार गए थे। जिसके बाद से मुरादाबाद मंडल की इन छह सीटों पर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का पूरा फोकस है। बिजनौर जनपद की बिजनौर लोकसभा और नगीना लोकसभा के प्रभारी के रूप में लगभग नौ माह पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को प्रभारी के रूप में लगाया गया है। तब से रेल मंत्री का फोकस बिजनौर व नगीना संसदीय क्षेत्रों पर है। महासंपर्क अभियान के तहत रेल मंत्री को 5 व 6 जून को बिजनौर लोकसभा और नगीना लोकसभा में प्रेस वार्ता भी करनी थी। ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसे के बाद से केंद्रीय रेल मंत्री दो दिन से घटना स्थल पर ही डटे हुए हैं। जिसके चलते उनके सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए हैं। अश्विनी वैष्णव के स्थान पर बिजनौर व नगीना लोकसभा में दिल्ली दक्षिण से लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।
