प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमरीका यात्रा से पहले अमरीकी रक्षामंत्री लॉयड आस्टिन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सामरिक सहयोग को और विस्तार देने पर विचार-विमर्श के लिए आज दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल श्री आस्टिन के साथ नई रक्षा सहयोग परियोजनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे। यह श्री आस्टिन की दूसरी भारत यात्रा है। इससे पहले वह मार्च 2021 में भारत आए थे।
इसके अलावा, जर्मनी के रक्षामंत्री बोरिस पिस्तोरियस भी कल चार दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। श्री राजनाथ सिंह उनके साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। श्री पिस्तोरियस की इनोवेशंस फॉर डिफेंस एक्सीलेंस के एक कार्यक्रम में रक्षा स्टार्ट-अप्स से भी बातचीत करने की संभावना है। बुधवार को जर्मन रक्षामंत्री मुंबई की यात्रा पर जाएंगे और वह पश्चिमी नौसेना कमान और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का दौरा करेंगे।
